Skip to main content


RGA news 

Gmail दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवा है जो सभी Google सेवाओं में साझा की गई 15GB फ्री कलेक्शन सेवा देती है। अगर आप का जीमेल फुल हो गया है तो कुछ तरीके हैं जिससे आप आसानी से स्टोरेज को फ्री कर सकते हैं। आर पुराने ईमेल हटा ना ईमेल मैनेज करने के लिए फिल्टर का उपयोग करना और स्पैम और ट्रैश फोल्डर खाली कर सकते हैं।

Image removed. नई दिल्ली। Google अपने कस्टमर्स के लिए बहुत सी सर्विसेज देती है , जिसमें से जीमेल भी है। इसके भारत के साथ-साथ दुनिया भर में लाखों यूजर है। इसकी मदद से आप किसी को मेल करना, ऑफिशियल कनेक्ट करने जैसे कई काम कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जीमेल 15GB का मुफ्त स्टोरेज देती है, जिसे आपके पूरे Google अकाउंट में शेयर किया जाता है। इसमें Google फोटो, ड्राइव, डॉक्स, शीट्स आदि को शामिल किया गया शामिल है। अक्सर कुछ समय बाद ये स्टोरेज फुल हो जाता है। ऐसे समय में इस स्पेस को प्रभावी तरीके से मैनेज करने के कई तरीके है औक