टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। ऑलराउंडर इमाद वसीम पूरी तरह फिट हो गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आजम खान की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। आजम खान आउट ऑफ फार्म हैं। यूएसए के खिलाफ वह गोल्डन डक हो गए थे। इमाद की वापसी से टीम को ताकत मिलेगी।
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार, 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। ऑलराउंडर इमाद वसीम को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। संभवतः वह भारत के खिलाफ मुकाबला भी खेल सकते हैं।
पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान इमाद वसीम को चोट लगा गई थी। इसकी वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से चूक गए थे। उस मैच में यूएसए ने पाकिस्तान को शर्मनाक हार दी थी। अब बड़े मुकाबले से पहले इमाद के फिट होने से पाकिस्तान टीम को ताकत मिलेगी। इमाद एक ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। साथ ही मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
- Log in to post comments