Skip to main content

 

Bajaj Auto ने अब तक का सबसे किफायती चेतक लॉन्च किया है। रेंज के मामले में बजाज का दावा है कि ARAI सर्टिफिकेशन के अनुसार चेतक 2901 एक बार चार्ज करने पर 123 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। हालांकि रियल वर्ल्ड में इसकी रेंज थोड़ी कम होने वाली है। उम्मीद के मुताबिक बजाज ने इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम रखी है।

Image removed.Bajaj Chetak का किफायती वेरिएंट लॉन्च हुआ है।

 नई दिल्ली। Bajaj Auto ने अब तक का सबसे किफायती चेतक लॉन्च किया है। Chetak 2901 बैज के साथ आने वाले इस ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 95,998 रुपये है। यह चेतक के अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट से नीचे है। 

Bajaj Chetak 2901 में क्या खास? 

उम्मीद के मुताबिक बजाज ने इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम रखी है। 1 लाख रुपये से कम कीमत वाला यह चेतक वेरिएंट बजाज के लिए समय की मांग था, क्योंकि कंपटीटर्स के पास पहले से ही ऐसे विकल्प मौजूद थे। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

News Category