इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को भी दो बार विश्व चैंपियन बनाया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। ब्रावो वेस्टइंडीज टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और इसके अलावा वह चेन्नई सुपर किंग्स को भी आईपीएल जिता चुके हैं।
नई दिल्ली:-अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से हो रही है। इस टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान की टीम में एक विश्व चैंपियन की एंट्री हुई है। ये दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा हुआ करता था और टीम को चैंपियन बनाने में इस खिलाड़ी ने अहम रोल निभाया।
इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को भी दो बार विश्व चैंपियन बनाया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है।
जिताएंगे वर्ल्ड कप?
अफगानिस्तान की टीम टी20 में अच्छी टीम मानी जाती है। ये टीम इस फॉर्मेट में किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है। इस टीम की ताकत इसकी गेंदबाजी ही है और ब्रावो के आने से ये टीम अपनी गेंदबाजों को और मजबूत करेगी। ब्रावो के पास दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलने का अनुभव है। वह टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 625 विकेट हैं।
ब्रावो ट्रेनिंग कैम्प में टीम के खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगे। अफगानिस्तान की टीम पहले ही सेंट किट्स और नेविस पहुंच चुकी है और अपने 10 दिन के कैम्प की शुरुआत करेगी। ब्रावो इस कैम्प में टीम की गेंदबाजी को धार देने की कोशिश करेंगे।
चेन्नई के चैंपियन खिलाड़ी
ब्रावो वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जिताने में अहम रोल निभाया था। 2018 की खिताबी जीत में वह टीम का हिस्सा थे। 2021 में भी वह टीम के साथ थे। 2023 में जब चेन्नई ने पांचवां आईपीएल जीता था तब वह टीम के गेंदबाजी कोच थे। वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और ब्रावो दोनों बार टीम में शामिल थे।
- Log in to post comments